माइक्रोसॉफ्ट बना रहा है टचलैस स्क्रीन, बिना छुए ही इशारे से ऑपरेट होंगे फोन, टैबलेट और टीवी

24/03/2014 12:53
* दो से पांच साल का वक्त लगेगा बाजार में आने में
 
माइक्रोसॉफ्ट नई तरह की स्क्रीन तैयार कर रहा है। इसको छूने की जरूरत नहीं होगी। इस ‘टचलैस’ स्क्रीन से लैस, स्मार्टफोन टैबलेट व टीवी को उंगलियों के इशारे पर काम करेंगे। ये स्क्रीन एक खास तरह के इलेक्ट्रिक ब्रेसलेट के साथ काम करेगी। माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च के प्रमुख वैज्ञानिक रिको मावर के मुताबिक कंपनी इलेक्ट्रिक ब्रेसलेट तैयार कर रही है। ये ब्रेसलेट यूजर की उंगलियों के मूवमेंट को रिकॉर्ड करेगा। इसके बाद यूजर उंगलियां हिलाकर गैजेट को कंट्रोल कर पाएंगे।
 
* मॉनिटर ऐसा कि बाहर उड़ती दिखेगी चिड़िया
 
कंपनी ने इंटरेक्टिव और फ्लोटिंग डिसप्ले मॉनिटर के प्रोटोटाइप भी तैयार किए हैं। इन्हें बाजार में आने में दो से पांच साल का समय लगेगा। इनमें यूजर किसी भी डाइग्राम या चार्ट को उंगलियों के इशारे से हिला-डुला सकेंगे। उदाहरण के लिए अगर आप ग्लोब पर दुनिया का नक्शा देख रहे हैं तो उस ग्लोब को छूकर महसूस कर सकते हैं। इसी तरह से किसी चिड़िया का वीडियो प्ले होने पर लगेगा कि वह मॉनिटर से बाहर उड़ रही है। हालांकि इस अनुभव के लिए यूजर को कैमरे और सेंसरों का सहारा लेना होगा।

—————

Back